जीत उसी की होती है, जो हार नहीं मानता, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ सुविचार...
बड़ा काम करने का एकमात्र रास्ता है, वह है आपके काम से प्यार करना.
मैं असफल नहीं हुआ हूँ, मैंने बस 10,000 ऐसे तरीके ढूंढ़े हैं जो काम नहीं करते.
तीन शब्दों में मैंने जो जीवन के बारे में सीखा है, वह है – life goes on (जिंदगी चलती रहती है).
विश्वास करो कि आप कर सकते हो, तब आप आधी यात्रा पूर्ण कर चुके हो.
अगर आपको उड़ना है, तो आपको ऊँचाई का डर नहीं होना चाहिए.
आपकी सफलता आपके सोचने के तरीके पर निर्भर करती है.
सफलता का रहस्य है एक से अधिक निरंतर बार टूटने वाले संघर्षों में आगे बढ़ना.
जीवन एक सफर है, इसे आप अपनी मर्ज़ी से जीने का सोचें.