चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ सुविचार...

जो व्यक्ति अपना लक्ष्य तय नहीं कर सकता, वह जीत भी नहीं सकता.

जैसे ही भय निकट आए, आक्रमण करके उसका नाश कर दो.

जब तक शत्रु की दुर्बलता का पता न चल जाए, तब तक उसे मित्रता की दृष्टि से रखना चाहिए.

एक मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी होती हैं, जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.

भगवान मूर्तियों में मौजूद नहीं है, आपकी भावनाएं ही आपका भगवान हैं, आत्मा तुम्हारा मंदिर है.

आप जिस चीज के लायक हैं, उससे कम पर कभी समझौता न करें, यह अभिमान नहीं, स्वाभिमान है.

फूलों की सुगंध हवा की दिशा में ही फैलती है, लेकिन इंसान की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये.