Google Warning: फोन से फौरन डिलीट कर लें ये ऐप्स! वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Google स्मार्टफोन के लिए वॉर्निंग जारी करता रहता है. आपको फोन में इंस्टॉल्ड कुछ ऐप्स के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन को कोई भी दूसरा व्यक्ति उसे कंट्रोल कर सकता है.
आज के समय में सिर्फ स्मार्टफोन कॉल करने के लिए ही नहीं, बल्कि इस्तेमाल चैटिंग, बिजनेस, बैंकिंग आदि के लिए भी किया जा सकता है. अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा नेये दावा किया था कि स्मार्टफोन में मौजूदा एडिटिंग ऐप्स की मदद से हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं.
मेटा ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया था कि कई ऐसे एडिटिंग ऐप्स का जिक्र था कि जो सिक्योर नहीं थे और गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध थे. इनमें से ज्यादातर ऐप्स फोटो एडिटिंग के ऐप्स थे.
अक्सर लोग सोशल मीडिया अपलोड्स के जरिए इन ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है. जो कि आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकते है.
वहीं इन फोटो एडिटिंग ऐप्स की बात करें तो 16 ऐप्स चीन में आरोजिनेट किए जाते है. सरकार ने 2020 में कई चीन के ऐप्स को बेन भी किया था.
साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर Selfie Camera- Beauty Camera & Photo Editor, B612- Beauty & Filter, BeautyPlus- Easy Photo Editor, BeautyCam, Sweet Snap जैसे कई दर्जनें ऐप्स हैं. जिनके तकरीबन लाखों में डाउनलोड्स है.
गूगल ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें गूगल ने वॉर्निंग जारी की. गूगल ने कहा कि इन फोटो एडिटिंग ऐप्स के स्मार्टफोन में मेलवेयर का खतरा होता है.
तब गूगल ने एक्शन लेते हुए इनको प्लेस्टोर से ब्लॉक कर दिया. वहीं, कई यूजर्स जाने- अनजाने इन्हें डाउनलोड करते है. इन ऐप्स की फोन से डिलीट कर देना चाहिए.
सिक्योरिटी एजेंसियां ने भी यूजर्स की सुरक्षा को लेकर कई चेतावनी जारी की हैं. इसलिए फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय हमेशा ध्यान रखें.
ऐप को इंस्टॉल करने से पहले इसकी विश्वसनीयता जांच लें. ज्यादात ऐप्स गूगल प्ले स्टोर के द्वारा वेरिफाइड होते हैं. हालांकि, कई ऐप इस सुरक्षा के बाईपास करते हैं.
इसलिए फोन में इंस्टॉल किसी भी ऐप को फुल एक्सेस देना से बचना चाहिए. जबतक जरूरी न हो किसी को परमिशन नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से स्मार्टफोन में हैकर्स की सेंधमारी मुश्किल होगी.