दाढ़ी रखने का शौक बन सकता है बर्बादी का कारण! यहां जानिए इसके अशुभ प्रभाव
आज के दौर में बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी रखना फैशन बन गया है. खासकर युवाओं में बड़ी दाढ़ी का क्रेज देखने को मिलता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में दाढ़ी रखना अशुभ माना जाता है?
माना जाता है कि दाढ़ी रखने से कुंडली में शुक्र और बुध कमजोर होने लगते हैं.
यदि विवाहित पुरुष दाढ़ी रखते हैं, तो उनके वैवाहिक जीवन में कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं और रिश्ते खराब हो सकते हैं.
दाढ़ी का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. ऐस में दाढ़ी रखने से शुक्र ग्रह कमजोर होते हैं, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
प्राचीन ग्रंथों के अनुसार शरीर पर अनचाहे बालों का बढ़ना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है. ऐसे में पुरुषों को रोज दाढ़ी बनानी चाहिए.
माना जाता है कि जो लोग दाढ़ी नहीं रखते, वो जिंदगी में खूब तरक्की करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)