Quiz Time: क्या आप जानते है कितना होता है बादल का वजन, इससे हाथी भी हल्का
आइए हम आपको बताते हैं बादल का वजन कितना होता है.
बादल हमें दिखने में रुई की तरह लगते हैं. ऐसे लगता है ये काफी हल्के होंगे.
बादल के वजन की बात करें, तो एक बादल का वजन सौ-सौ हाथियों के वजन से ज्यादा होता है.
इसका औसत वजन 1.1 मिलियन पाउंड होता है. इसे किलोग्राम में बदलें तो ये लगभग 450 हजार किलोग्राम होता है.
इस तरह आप मान सकते हैं कि बादल का वजन सौ हाथियों के वजन से ज्यादा मान सकते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.