Ronaldo के अलावा इन लोगों ने भी बनाए हैं सोशल मीडिया पर अनोखे रिकॉर्ड, जानिए
पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
हाल ही में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया, जिसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
यूट्यूब पर आते ही रोनाल्डो ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 90 मिनट में ही उनके चैनल पर 1.69 मिलियन से फॉलोअर्स हो गए हैं.
वहीं, 24 घंटे में उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन हो गई है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
24 घंटे में ही रोनाल्डो ने यूट्यूब के सारे अवॉर्ड जीत लिए थे. हालांकि, रोनाल्डो के अलावा भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.
अमेरिकी मीडिया व्यक्तित्व काइली जेनर भी सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्ड बना चुकी हैं. साल 2018 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था.
अपनी बेटी को पोस्ट काइली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उनके इस पोस्ट पर 18 मिलियन लाइक आए थे, जिसने रिकॉर्ड बनाया था.
वहीं, अमेरिकी सिंगर बियोंसे ने इस मामले में काइली को पीछे छोड़ दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अंडे की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसपर 61 मिलियन लाइक आए थे.
बता दें कि इंस्टाग्राम हैंडल पर रोनाल्डो के 676 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फॉलोअर्स के मामले में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, दूसरे नंबर पर फुटबॉलर मेस्सी हैं. उनके 504 मिलियन फॉलोअर्स हैं.