Sunita Williams और Butch Wilmore की अंतरिक्ष से कब होगी वापसी? NASA के पास 2 ऑप्शन
एक सवाल सबके मन में है, लगभग 2 माह से अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स धरती पर कब आएंगी? हालांकि अब तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं हो पाई है.
इसी बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स की वापसी के लिए नई योजना बना रहा है. दोनों को वापस लाने की नासा की इस नई योजना पर आज आखिरी मुहर लग सकती है.
इसके लिए NASA के अधिकारियों की आज अहम बैठक होने वाली है, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान या स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर वापस लाने का फैसला लिया जाएगा.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अधिकारी इस बात पर चर्चा करेंगे कि बोइंग का नया कैप्सूल सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर की वापसी के लिए सुरक्षित है या नहीं.
NASA के अधिकारियों के बीच आज होने वाली बैठक के बाद ही इस बारे में कोई घोषणा हो सकती है. वहीं, स्पेस एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि अंतरिक्ष यान की री-एंट्री में गड़बड़ी हुई तो थ्रस्टर में खराबी आ सकती है.
स्टारलाइनर अंतरिक्ष में फंस सकता है. ऐसी स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों के पास सिर्फ 96 घंटे का ऑक्सीजन रह जाएगी और उनकी जान खतरे में आ जाएगी.
बता दें कि 5 जून को सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल से स्पेस स्टेशन में गई थीं.
इस स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के बाद से वो वहीं फंस गईं. डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन दोनों अब तक अंतरिक्ष में ही फंसे हुए हैं.
नासा और बोइंग टीम सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को सुरक्षित धरती पर वापस लाने का प्रयास कर रही है. रिपोर्ट में दो विकल्प बताए गए हैं.
नासा के अधिकारियों को एक विकल्प चुनना है. पहला यान की समस्या को ठीक करके यात्रियों को वापस लाएं. दूसरा यात्रियों को बिना यान में रखे स्टारलाइनर को वापस लाया जाए.