जन्‍माष्‍टमी पर घर ले आएं ये खास चीजें, बरसती है श्रीकृष्‍ण की असीम कृपा

हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि के दिन जन्‍माष्‍टमी का त्योहार मनाया जाता है.

इस साल 26 अगस्त को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी धूमधाम से मनाई जाएगी.

इस दिन लोग उपवास रहते हैं और बाल गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ चीजों को घर में लाने से श्रीकृष्‍ण की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं...

श्री कृष्ण को मोरपंख बहुत प्रिय है. जन्‍माष्‍टमी के दिन घर में मोरपंख लाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. साथ ही घर में होने वाले क्लेश दूर हो जाते हैं.

श्री कृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय है. जन्माष्टमी के दिन चांदी या लकड़ी की बांसुरी घर में लाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.

श्री कृष्ण को गाय से बेहद लगाव है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की मूर्ति घर में लाने से सुख-समृद्धि का वास होता है.

लड्डू गोपाल को झूला अत्‍यंत प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन झूला खरीद कर उसमें लड्डू गोपाल को स्‍थापित करें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.

मान्यता है कि वैजयंती माला में लक्ष्मी मां का वास होता है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन वैजयंती माला खरीदकर घर में लाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)