सावधान! मेनोपॉज के कारण महिलाएं हो सकती हैं इन खतरनाक बीमारियों का शिकार
मेन्स्ट्रुअल और मेनोपॉज महिलाओं की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लेकर आते हैं.
मेन्स्ट्रुअल के दौरान महिलाओं को हॉर्मोनल चेंज, मूड स्विंग जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
ऐसे में हर महिला यही चाहती है कि जल्द से जल्द वो पीरियड्स के झनझट से छुटकारा पा सके. हालांकि, मेनोपॉज में भी महिलाओं के शरीर में कई बदलाव होते हैं.
इतना ही नहीं, मेनोपॉज के कारण महिलाएं कई खतरनाक बीमारियों की शिकार हो सकती हैं. आइए जानते हैं...
मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन की कमी होने लगती है, जिसके कारण उन्हें थकान, नींद की समस्या हो सकती है.
मेनोपॉज के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती है, जिसके कारण ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है.
मेनोपॉज के बाद मेटाबॉलिज्म धीमे होने लगता है, जिसके कारण तेजी से वजन बढ़ सकता है.
मेनोपॉज के बाद कई हार्मोनल बदलाव के कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)