ज्ञान एकता की ओर ले जाता है जबकि अज्ञान बिखराव लाता है, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ सुविचार...

आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइए और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिए.

अपना रास्ता स्वयं बनाएं– हम अकेले पैदा होते हैं और अकेले मृत्यु को प्राप्त होते हैं, इसलिए हमारे अलावा कोई और हमारी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता.

आकाश में पूरब और पश्चिम का कोई भेद नहीं है, लोग अपने मन से भेदभाव को जन्म देते हैं और फिर विश्वास करते हैं कि यह सच है.

एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रौशन किए जा सकते हैं, फिर भी उस दीपक की रौशनी कम नहीं होती, उसी तरह खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, कम नहीं होतीं.

भूतकाल में मत उलझो, भविष्य के सपनों में मत खो जाओ, वर्तमान पर ध्यान दो, यही खुश रहने का रास्ता है.

असत्य को अपने आचरण में न उतारें, उससे दूर रहकर मनुष्य की भलाई होती है.

जीवन में न ही सुख स्थायी है और न ही दुख, इसलिए हमें बुरे समय आने पर उसका डटकर सामना करना चाहिए.

सुख और दुख जीवन के एक ही सिक्के के दो पहलूं हैं, इन दोनों में संयम रखना अनिवार्य होता है.