बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

आप दुखों को गिनने बैठ जाओगे, जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे.

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती.

हमारा हर सपना पूरा हो सकता है, यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो.

मुश्किलें कमजोर पड़ जाती हैं, जब आपको मजबूत पाती हैं.

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती.

अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता.

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं, बस सही वक्त पर कबूल होती हैं.

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते.