माथे पर बिंदी, कानों में झूमके, इवेंट में राजकुमार राव संग इस अंदाज में दिखीं तृप्ति डिमरी

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

दोनों फिल्म की रिलीज से पहले उसका जमकर प्रमोशन करने में लगे हुए हैं.

हाल ही में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इवेंट में तृप्ति डिमरी मल्टीकलर लहंगे में नजर आईं. इस लहंगे में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.

इसके साथ ही उन्होंने ग्लोसी मेकअप, झूमके और माथे पर बिंदी लगाकर अपने लुक को कंप्लिट किया था.

वहीं, राजकुमार राव  कुर्ता स्टाइल शर्ट पहने नजर आए. कुर्ते में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे.

दोनों ने इस दौरान पैपराजी को जमकर पोज दिए. फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में राजकुमार राव फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे. वहीं तृप्ति डिमरी ‘बैड न्यूज’ में नजर आई थीं.