विजयादशमी के दिन चुपके से कर लें ये उपाय, खुल जाएंगे तरक्की के द्वार

हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी या दशहरा मनाया जाता है.

इस साल 12 अक्‍टूबर, शनिवार को दशहरा मनाया जाएगा. दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.

इस दिन भगवान राम ने रावण का और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा के दिन कुछ खास उपाय करने से जातक के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाना शुभ होता है. इससे शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या से छुटकारा मिलता है.

दशहरा के दिन घर में सरसों के तेल में तिल मिलाकर दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि के क्रोध और जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.  

दशहरा के दिन घर में राम दरबार की स्‍थापना करने से भगवान राम का आशीर्वाद मिलता है और जातक के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं.

दशहरे की सुबह या रात में 7 लौंग, कपूर और 5 तेजपत्ते जलाकर उसका धुआं घर में दिखा दें. ऐसा करने से घर की नकारात्‍मकता या बुरी साया से छुटकारा मिलता है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)