दशहरा पर किस समय, कैसे और कितने दीपक जलाने चाहिए, यहां जानिए

हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है.

इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर विजय हासिल की थी. वहीं, मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों में दशहरा के दिन दीपक जलाने के कुछ नियम बताए गए हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि दशहरा पर कितने दीपक जलाना शुभ होता है...

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा के दिन सभी दिशाओं में दीपक जलाना चाहिए. ऐसे में आप कुल 10 दीये जला सकते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा के दिन पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के अलावा पूर्व-उत्तर, दक्षिण-पूर्व, पश्चिम-उत्तर, दक्षिण-पश्चिम, उर्ध्व दिशा में दीपक जलाना चाहिए.

दशहरा के दिन सुबह और शाम भगवान राम के लिए घी का दीपक जलाएं. वहीं, बाकी दीपक शाम को जलाएं.

सर्वार्थसिद्धि श्री राम ध्यान मंत्र ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,   लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !  श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)