Quiz Time: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
आइए हम आपको बताते हैं दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है.
दरअसल, दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील का नाम टिटिकाका झील (Titicaca Lake) है.
टिटिकाका झील दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है और दुनिया की सबसे बड़ी झीलों में सबसे ऊँची है.
टिटिकाका झील पृथ्वी पर बीस से भी कम प्राचीन झीलों में से एक है, और माना जाता है कि यह तीन मिलियन वर्ष पुरानी है.
टिटिकाका झील समुद्र तल से 3 810 मीटर ऊपर है, जो पश्चिम में पेरू और पूर्व में बोलीविया के बीच स्थित है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.