मेहंदी सेरेमनी में अपने होने वाले दूल्हे राजा संग Surbhi Jyoti ने लगाए ठुमके, देखें तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री की 'जोया' यानी सुरभि ज्योति आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की है.

सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने होने वाले दूल्हे राजा संग शादी का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.

इस दौरान सुरभि और सुमित ट्विनिंग करते नजर आए. हरे रंग के पटियाला सूट में सुरभि बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

वहीं, हरे रंग के कुर्ते के साथ सफेद सलवार में सुमित भी काफी हैंडसम लग रहे थे.

तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये जड़ें गहरी हैं और धूप-बारिश की कहानियां लाती हैं. सुमित और मैंने यहां से अपनी नई शुरुआत करने का फैसला किया है'.

बता दें कि सुरभि और सुमित की मुलाकात म्यूजिक वीडियो 'हांजी- द मैरिज मंत्रा' के सेट पर हुई थी.

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आज कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.