किसको किया कितने पेमेंट ये बताने की जरूरत नहीं, ऐसे करें Google Pay की पूरी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट
ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे का दुनिया भर में करोड़ों लोग प्रयोग करते हैं. ऐप से हम बैंक अकाउंट को लिकं कर सकते हैं. इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
ये सुविधा छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स, स्टोर्स और सामान्य यूजर को भी मिलती है. इससे लोगों को कैश साथ में रखने की जरूरत नहीं होती.
Google Pay से ऑनलाइन पेमेंट करने पर ऐप के अंदर यूजर की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री बन जाती है. यह कुछ-कुछ वैसा ही होती है जैसे वेब ब्राउजर पर आपकी सर्च हिस्ट्री.
इसमें आप जितने भी पेमेंट करते हैं उन सभी की डिटेल्स मौजूद होती हैं. इससे यूजर को यह पता चलता है कि ऐप का इस्तेमाल करके उसने किस दिन कितने पेमेंट किए थे. क्या आप हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं?
ज्यादातर लोगों को इसका तरीका नहीं मालूम. लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको Google Pay ऐप की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका बताते हैं.
Google Pay की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
1. सबसो पहलो अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप खोलें.
2. फिर अपने प्रोफाइल पर जाएं.
3. यहां आप Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद Privacy & security ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपको Data and personalisation का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
6. इसके बाद Google Account आप्शन पर क्लिक करें.
7. यहां आपको आपके सारे पेमेंट्स का रिकॉर्ड दिखाई देगा.
8. आप किसी एक पेमेंट को डिलीट करने के लिए उसके आगे वाले क्रॉस बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
9. अगर आप सारे पेमेंट्स एक साथ डिलीट करना चाहते हैं, तो पेमेंट लिस्ट के ऊपर Delete ऑप्शन पर क्लिक करें.
10. आप यह भी चुन सकते हैं कि आप कितने समय के पेमेंट्स डिलीट करना चाहते हैं.
जैसे कि आखिरी घंटे के, आखिरी दिन के या अब तक के सारे पेमेंट्स.11. इसके बाद आपके चुने हुए आपकी Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री से डिलीट हो जाएंगें.