International News: अब इस देश में नहीं बिकेगा iPhone 16, जानिए सरकार ने क्यों किया बैन?
Apple ने इंडोनेशिया में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इंडोनेशिया सरकार को कम लगा.
सरकार की मानें, तो ये प्रस्ताव उनके देश के नियमों के हिसाब से सही नहीं है. इसलिए उन्होंने iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसे हटाने के लिए Apple बातचीत कर सकता है.
इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर, Agus Gumiwang Kartasasmita ने Apple की आलोचना की है. उनका कहना है कि Apple ने वियतनाम में बहुत पैसा लगाया है, लेकिन इंडोनेशिया में बहुत कम.
इंडोनेशिया का बाजार वियतनाम से काफी बड़ा है. उन्होंने कहा कि Apple को फिर से इंडोनेशिया में व्यापार करना चाहिए, लेकिन इसके लिए दोनों देशों को एक समझौता करना होगा.
इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री इसलिए रोक दी है क्योंकि Apple ने इंडोनेशिया के नियमों का पालन नहीं किया है. इंडोनेशिया के नियमों के मुताबिक, फोन के 40% पार्ट्स इंडोनेशिया में ही बनने चाहिए.
इंडोनेशिया सरकार चाहती है कि बड़ी-बड़ी कंपनियां, जैसे Apple, इंडोनेशिया में निवेश करें. फोन के ज्यादातर पार्ट्स इंडोनेशिया में बनाएं.
Apple ने इंडोनेशिया में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इंडोनेशिया सरकार को ये पर्याप्त नहीं लगा.
सरकार चाहती है कि Apple 2023 में किए गए निवेश के वादे को पूरा करे.वहीं, साल 2024 से साल 2026 के लिए और अधिक निवेश का प्रस्ताव दे. साथ ही, सरकार चाहती है कि Apple इंडोनेशिया में एक फैक्ट्री लगाएं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया ने किसी विदेशी टेक कंपनी के खिलाफ ऐसा रुख अपनाया हो.
इंडोनेशिया ने पहले भी Google Pixel फोन पर रोक लगा दी थी. वहीं, TikTok की शॉपिंग सुविधा पर भी रोक लगा दी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों ने देश के नियम का पालन नहीं किया था.