दूसरे दिन के ऑक्शन की कब होगी शुरुआत, कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली? जानिए सभी डिटेल्स
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन चल रहा है.
24 और 25 नवंबर दो दिन तक खिलाड़ियों की नीलामी होनी है.
ऑक्शन के पहले दिन यानी 24 नवंबर को कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 467.95 खर्च हुए.
वहीं, ऑक्शन के दूसरे दिन कुल 493 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है.
ऐसे में फैंस को आज होने वाले ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है.
तो चलिए आपको बताते हैं कि कितने बजे शुरू होगा आज का ऑक्शन और आप इसे कहां देख सकते हैं.
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से मेगा ऑक्शन की शुरुआत होगी.
ऑक्शन के दूसरे दिन की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी.
आज 493 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसमें 132 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. क्योंकि सभी टीमों के पास कुल 132 स्लॉट्स ही खाली हैं.