पाकिस्तान में दहशत का माहौल! शूट एट साइट का जारी हुआ आदेश; जानिए वजह
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
इमरान के समर्थक इस्लामाबाद में घुसकर हिंसा कर रहे हैं. इस हिंसा में अब तक 6 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. वहीं, 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
हिंसा को काबू करने के लिए इस्लामाबाद में अनुच्छेद 245 के तहत सेना को बुलाया गया और शूट एट साइट का ऑर्डर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा से प्रदर्शनकारी डी-चौक की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद जैसी प्रमुख इमारतों के पास है.
प्रदर्शनकारियों ने शिपिंग कंटेनरों और बैरिकेड्स को भारी मशीनरी की मदद से हटा दिया.
ये प्रदर्शन इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के नेतृत्व में जारी है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सजा देने का आदेश दिया है.
इसके अलावा गृह मंत्री ने भी कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.