भारतीय पहलवान Bajrang Punia पर हुई कार्रवाई, रेसलर पर लगा 4 साल का बैन
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है.
ये निर्णय 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट सैंपल देने से इनकार करने के बाद लिया गया.
पूनिया पर विश्व कुश्ती संगठन ने भी कार्रवाई की थी. बीते 23 अप्रैल को उन्हें अस्थायी तौर पर सस्पेंड किया गया था.
तब सस्पेंशन के खिलाफ उन्होंने अपील की थी. इसे 31 मई को रद्द कर दिया गया था. NADA ने 23 जून को भी पूनिया को नोटिस भेजा. पूनिया ने 11 जुलाई को इसे चुनौती दी. इसके बाद सुनवाई हुई.
पूनिया ने पिछले साल चीन के हांगझोउ एशियन गेम्स में बिना ट्रायल दिए भाग लिया था.
सेमीफाइनल में हार के बाद, उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी जापानी पहलवान यामागुची ने 10-0 से हराया.
उनकी एशियन गेम्स में भागीदारी पर भी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने किसी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था.