Weather Update: 11 राज्यों में और बढ़ सकती है ठंड, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कुल 11 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस प्रकार के मौसम परिवर्तन से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
आगामी 2 दिन में उत्तर भारत में मध्यम कोहरा हो सकता है. वहीं, पूर्वी यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा सकता है. विजिबिलिटी कम होने से यात्रा में बाधा आ सकती है.
इसके अलावा असम, मेघालय और मणिपुर में मूसलधार बारिश हो सकती है. इस कारण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
वहीं, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश की संभावना है, जो मौसम को ठंडा कर सकती है.
अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में 21-24 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है, जो स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
इसके अलावा, केरल और मेघालय में 26 और 27 नवंबर को भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. यह मौसम परिवर्तन कृषि और दैनिक जीवन पर प्रभाव डाल सकता है.