Space News: आखिर कितने दिन का खाना साथ ले जाते हैं Astronaut, क्या आप जानते हैं?

आइए हम आपको बताते हैं क्या एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में अपने साथ कितने दिन का खाना लेकर जाते हैं.

अंतरिक्ष यात्री जो खाना स्पेस में ले जाते हैं, वह खाना काफी अलाग होता है.

एक अध्ययन के अनुसार एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में मिशन के अनुपात में खाना ले जाते हैं, जितना उन्हें दिया जाता है.

जानकारी के अनुसार आम तौर पर स्पेस मिशन के दौरान एस्ट्रोनॉट्स को 7-15 दिन का खाना साथ ले जाना पड़ता है.

वहीं, अगर खास मिशन पर जाना हो, तो ऐसे में एस्ट्रोनॉट्स को उनके स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए थोड़ा ज्यादा खाना ले जाना होता है.

आपको बता दें कि लंबी यात्रा के मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट्स को महीनों का खाना साथ ले जाना होता है.

खास बात ये है कि अंतरिक्ष का खाना पृथ्वी के खाने से काफी अलग होता है.