Putin की 'पेट्स डिप्लोमेसी', आखिर क्यों वैश्विक नेताओं से मुलाकात के दौरान अपने कुत्ते ले जाते हैं रूसी राष्ट्रपति
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने कूटनीति और पॉवर गेम के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.
कई वर्ल्ड लीडर्स ऐसे हैं, जिन्हें पुतिन के साथ मुलाकात करना बहुत मुश्किल लगता है. इनमें से एक हैं जर्मनी की पूर्व चांसलर एजेंला मार्केल.
पुतिन से मुलाकात के बाद मार्केल ने अपनी किताब में लिखा था कि पुतिन अपने पॉवर गेम को दिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.
मार्केल ने बताया कि वो पुतिन से मिलने से पहले ही ये बता चुकी थी कि उन्हें कुत्तों से डर लगता है, लेकिन फिर भी पुतिन मीटिंग में अपने पालतू कुत्ते कोनी को लेकर पहुंच गए.
इसका मतलब है कि पुतिन अपने पालतू कुत्तों का उपयोग पावर गेम खेलने में भी करते हैं.
इतना ही नहीं, पुतिन ने कई वैश्विक नेताओं को कुत्ते भेंट में दिए और लिए.
यानी कि पुतिन केवल पेट्स को प्यार करने के लिए ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी अहम किरदार निभाते हैं.
पुतिन के पास कई पेट्स हैं. उनके हर कार्यकाल में एक ना एक पालतू कुत्ता चर्चा में जरूर रहता है.
पुतिन ने नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को भेंट में पपी दिया था. वहीं, इसी साल किम जोंग उन ने ने पुतिन को पुंगसन कुत्तों की एक जोड़ी उपहार में दी थी.