Sports News: इस मामले में Rishabh Pant निकले Rohit Sharma और Virat Kohli से आगे

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत कमाई के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे निकल चुके हैं.  ऋषभ पंत अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने IPL और BCCI कॉन्ट्रेक्ट्स की बदौलत विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऋषभ पंत इसी के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले कप्तान बनने का भी दावेदार माना जा रहा है. ऋषभ पंत को इसके अलावा ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट का क्रिकेटर होने के नाते बीसीसीआई से सालाना 3 करोड़ रुपये भी मिलते हैं.

IPL और BCCI कॉन्ट्रेक्ट्स को मिलाकर ऋषभ पंत की सालाना सैलरी अब 30 करोड़ रुपये हो गई है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दिग्गज क्रिकेटर्स को मौजूदा समय में A+ ग्रेड क्रिकेटर होने के नाते BCCI से सालाना 7-7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.3 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

आईपीएल और BCCI कॉन्ट्रेक्ट्स को मिलाकर विराट कोहली की सालाना सैलरी अब 28 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, रोहित शर्मा की सैलरी अब 23.3 करोड़ रुपये हो गई है. 

30 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी वाले ऋषभ पंत ने इस तरह विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. ऋषभ पंत अब सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.