अंतरिक्ष में भारत कब तक बना पाएगा Space Station, केवल इन 3 देशों के पास है खुद का स्पेस स्टेशन

आज दुनिया के कई देश केवल धरती ही नहीं स्पेस में भी अपना परचम लहरा रहे हैं. अंतरिक्ष में ये खुद का स्पेस स्टेशन्स भी बना चुके हैं.

ये 3 देश हैं, जिनके पास अंतरिक्ष में खुद का स्पेस स्टेशन है. ये सभी अंतरिक्ष से ही पूरी दुनिया पर नजर रखते हैं.

नासा ने साल 1973 में अमेरिका का स्पेस स्टेशन 'स्काईलैब' लॉन्च किया. इस तरह अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन बनाने वाला अमेरिका पहला देश बन गया.

इसके बाद रशिया के रोस्कोस्मोस ने सैल्यूट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया. ऐसा करके रशिया अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन बनाने वाला दूसरा देश बन गया.

अंतरिक्ष में अव्वल रहने के मामले में चीन भी पीछे नहीं रहा. उसका तियांगोंग नाम का स्पेस स्टेशन भी अंतरिक्ष में मौजूद है.

जानकारी के अनुसार भारत भी साल 2035 तक अपना खुद का स्पेस स्टेशन लॉच करेगा.

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में दुनिया के कई देश अपने स्पेस स्टेशन के एडवांस्मेंट के लिए काम करेंगे. ताकि अंतरिक्ष की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.