इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं महिलाएं, आप भी कर सकती हैं अप्लाई

देशभर की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं.

साल 2024 में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिसका लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं.

ऐसे में आइए आज हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताते हैं, जो साल 2024 में महिलाओं के लिए वरदान बनकर आईं...  

माझी लाडकी बहीण योजना का संचालन महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाता है.

इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए दिए जाएंगे. इस योजना के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से 65 तक की होनी चाहिए.

सुभद्रा योजना को ओडिशा सरकार से मंजूरी मिल गई है. इसके तहत सरकार महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये देगी. इसके लिए आपकी उम्र 21 साल से 60 साल तक की होनी चाहिए.

10 हजार की राशि 2 किस्तों में दी जाएगी. इसके साथ ही 5 साल बाद महिलाओं को 50 हजार तक दिए जाएंगे.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के तहत महिलाएं 1 हजार से 2 लाख तक पैसा जमा कर सकती हैं.

इस राशि पर सरकार 7.5 फीसदी (15 हजार) दर से सालाना ब्याज देती है. इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल रखा गया है.