BGMI खेलते समय चूज करें ये 5 सबसे बेस्ट कैरेक्टर्स, हर मैच में दिलाएंगे 'Chicken Dinner'
भारत में बीजीएमआई यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का काफी क्रेज देखने को मिलता है.
भारतीय गेमर्स के बीच बीजीएमआई के जबरदस्त फीचर्स काफी लोकप्रिय हैं.
ऐसे में आज हम आपको बीजीएमआई के टॉप कैरेक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो आपको हर गेम में चीकन डिनर दिलाएंगे.
लिस्ट में सबसे पहले Victor का नाम है. ये काफी लोकप्रिय कैरेक्टर है. विक्टर एक क्वालिटी सोल्जर है, जो कई सारी बुलेट्स को अपने लोडआउट से उठा सकता है.
लिस्ट में दूसरे स्थान पर Carlo का नाम है. कार्लो को गाड़ी चलाने का बहुत शौक है. ये गाड़ी की मदद से अपने दुश्मनों को मार सकता है.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर Andy का नाम शामिल है. ये एक जासूस है, जो अपने दुश्मनों की हर चाल पर बारिकी से नजर रखता है.
लिस्ट में चौथे स्थान पर लेडी कैरेक्टर सारा है. ये एक डॉक्टर है, जो अपने घायल दोस्तों को जल्द से जल्द ठीक कर देती है.
लिस्ट में पांचवें स्थान पर Anna है. इसका दिमाग काफी शार्प है.