Delhi Assembly Elections से पहले फटाफट बनवा लें वोटर कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाला है. दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर है.
ये वोटर्स विधानसभा चुनाव में नई सरकार का चुनाव करते हैं. दिल्ली चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी और जिनका नाम लिस्ट में होगा, वही वोट दे पाएंगे.
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपका वोटर कार्ड नहीं बना है, तो चुनाव से पहले बनवा लें. आइए बताते हैं कैसे करें अप्लाई...
आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आप चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
फिर Electors पर क्लिक करें. अगर इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया पर पहले से ही अकाउंट है. तो आप मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग-इन करें.
और अगर अकाउंट नहीं है तो Sign-Up करके नया अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद Fill Form 6 पर क्लिक करें.
फिर अपना राज्य, जिला और विधानसभा को चुनें और अपनी डिटेल्स जिसमें अपना नाम, पिता/पति/पत्नी का नाम, घर का पूरा पता, आधार नंबर यह सब जानकारी दर्ज करें.
आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो अपलोड करें. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Preview & Submit पर क्लिक करें.
Submit पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Yes पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा.
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. उस रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल कर आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
आवेदन जमा होने के बाद अलग-अलग लेवल्स पर वेरीफाई किया जाएगा. जिसमें वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपका वोटर आईडी जेनरेट हो जाता है.
कुछ ही दिनों में वोटर आईडी आपके घर पर भेज दिया जाता है. घर पर वोटर आईडी भेजते वक्त आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी भेजा जाता है.