कौन होगा RBI का नया गवर्नर? शक्तिकांत दास 3.O या किसी नए चेहरे को मिलेगा मौका

10 द‍िसंबर, 2024 को रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा होने वाला है.

लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उनके बाद आरबीआई की ज‍िम्‍मेदारी कौन संभालेगा.

ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि शक्तिकांत दास को ही आरबीआई का तीसरा टर्म म‍िल सकता है.

अगर ऐसा होता है तो, ये पहली बार होगा जब शक्‍त‍िकांत दास सबसे लंबे समय तक आरबीआई के गवर्नर पद पर रहेंगे.

मीडिया में भी ये कयास लगाए जा रहे कि केंद्र सरकार शक्‍त‍िकांत दास का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा सकती है.

इस फैसले के बाद शक्‍त‍िकांत दास 1960 के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवाएं देने वाले आरबीआई गवर्नर बन जाएंगे.

दिसंबर 2018 में दास को आरबीआई गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. वो 5 साल के कार्यकाल को पार कर चुके हैं.

बता दें कि आरबीआई गवर्नर से पहले शक्‍त‍िकांत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एडम‍िन‍िस्‍ट्रेशन में प्रमुख अधिकारी थे.

उनका कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त होने वाला है, लेकिन अभी तक इस पद पर किसी दूसरे उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जा रहा.

बता दें कि आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति हर 3 साल में पीएम की अध्यक्षता वाली सम‍िति की तरफ से की जाती है.

आरबीआई गवर्नर के पद के लिए कोई तय न‍ियम या योग्‍यता नहीं है. समिति के मेंबर इकोनॉम‍िस्‍ट, बैंकिंग, वित्त या लोक प्रशासन की जानकारी होना जरूरी है.