इस देश के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर लगा प्रतिबंध, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

आज के दौर में बच्चे एनर्जी ड्रिंक पीना काफी पसंद करते हैं, लेकिन इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

इसी बीच कंबोडियाई सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को सरकार ने स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक पर पाबंदी लगा दी है.

कंबोडियाई सरकार ने ये फैसला देश में बढ़ रही शुगर जैसी बीमारियों के चलते लिया है.

उप-प्रधानमंत्री, शिक्षा, युवा और खेल मंत्री हैंग चुओन नारोन ने कहा कि ये कदम शुगर और एनर्जी ड्रिंक के इस्तेमाल से होने वाले बीमिरायों, खासकर शुगर के खतरे को रोकने के लिए लिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह पाबंदी देश भर के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ-साथ टेक्नीकल इंस्टीट्यूट पर भी लागू किया होगा.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया,'स्कूलों के अंदर और उसके आस-पास सभी तरह की एनर्जी ड्रिंग के इस्तेमाल, वितरण, बिक्री और विज्ञापन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.'

नारोन ने सभी स्कूलों से कहा कि जब छात्र राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए इकट्ठा हों, तो उन्हें एनर्जी ड्रिंक से होने वाले नकारात्मक असर के बारे में याद दिलाया जाए.

उन्होंने स्कूलों को ये भी निर्देश दिया कि अगर कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता है, तो स्कूल के अंदर और आसपास विक्रेताओं से एनर्जी ड्रिंक जब्त कर लिए जाएं और उनके स्टॉल का रेंटल एग्रीमेंट रद्द कर दिया जाए.