आखिर Indira Gandhi से क्यों जोड़ा जा रहा है साउथ कोरिया के बर्खास्त राष्ट्रपति का नाम, जानिए वजह
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल ने अचानक आपातकाल की घोषणा करते हुए मार्शल लॉ की घोषणा कर दी.
उनके इस ऐलान से दुनियाभर में तहलका मच गया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येल का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ जोड़ा जा रहा है.
आइए जानते हैं कि आखिर इंदिरा गांधी और यून सूक येल का क्या कनेक्शन है...
दरअसल, साउथ कोरिया में अचानक आपातकाल की घोषणा ने हर किसी को इंदिरा गांधी की याद दिला दी.
25 जून 1976 को इंदिरा गांधी ने भारतीय लोकतंत्र की बिना परवाह किए देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी.
इस दौरान देश के कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था. इंदिरा गांधी सरकार ने आपातकाल लगाने के पीछे देश की 'सुरक्षा खतरे में है' की बात कही थी.
इसी कारण लोग सोशल मीडिया पर लोग राष्ट्रपति यून सूक येल की तुलना इंदिरा गांधी से कर रहे हैं.
बता दें कि साउथ कोरिया की विपक्षी पार्टियों ने आनन-फानन में संसद पर कब्जा करने की कोशिश कर रही सेना को चकमा देते हुए संसद में घुसकर आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया.
जिसके बाद देश की सेना को संसद से हटना पड़ा. वहीं, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक योल को मार्शल लॉ का फैसला वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.