PM Modi के काफिले में ऐसी तीन धाकड़ कारें, जो बुलेटप्रूफ होने के साथ बॉम्ब प्रूफ भी हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सुरक्ष काफी कड़ी होती है. जब भी पीएम का काफिला निकलता है, तो हर किसी की नजर उनके सुरक्षा में लगी गाड़ियों पर होती है.

आज हम आपको पीएम मोदी की उन 3 धाकड़ कारों के बारे में बताएंगे, जो काफी पॉवरफुल हैं.

दरअसल, पीएम मोदी अक्सर लैंड रोवर रेंज रोवर में सफर करते नजर आते हैं. इसपर AK-47 के वार का भी कोई असर नहीं होता.

पीएम मोदी के साथ और भी गाड़ियां उनकी सुरक्षा में चलती है, जिनमें SPG कमांडो भी बैठे होते हैं.

पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल उन 3 धाकड़ कारों को फ्रेंच ऑटोमेकर्स रेनॉ से तैयार किया गया है.

इन कारों को पीएम मोदी की सुरक्षा में सर्विस देते हुए 10 साल का वक्त हो गया है और अभी इन्हें 5 साल और चलाने के लिए सर्विसिंग के लिए भेज दिया गया है. 

पीएम मोदी के काफिले में रेनॉ MD-5 की 3 गाड़ियां शामिल हैं. इन्हें साल 2013 में बनाया गया था और दिल्ली में इन कारों का रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर, साल 2014 में हुआ.

इन कारों में 4.76-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है. इन्हें इस इंजन से 215 bhp की पावर मिलती है और 800 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

इस गाड़ी का कुल वजन 11 टन है और इसे 110 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है.