आज कुवैत दौरे पर जाएंगे PM Modi, 43 वर्षों में भारतीय प्रधानमंत्री की इस मुस्लिम देश की पहली यात्रा
हाल ही में कुवैत के विदेश मंत्री महामहिम अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने भारत का दौरा किया था.
इसके साथ ही अली अल-याह्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे का निमंत्रण भी दिया था.
वहीं,
आज 21 दिसंबर को पीएम मोदी अपनी पहली कुवैत यात्रा के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी का कुवैत का दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले साल 1981 में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने खाड़ी के देश कुवैत का दौरा किया था.
ऐसे में 43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस मुस्लिम देश की पहली यात्रा होगी.
1961 में भारत और कुवैत के बीच राजनयिक संबंध बने थे. उसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध काफी शानदार रहे.
बता दें कि कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं.
कुवैत खाड़ी सहयोग परिषद का एकमात्र ऐसा देश है, जहां अभी तक पीएम मोदी दौरा नहीं किया है.