"एक राष्ट्र एक चुनाव" बिल पर JPC का गठन, जानिए कौन से दिग्गज नेता हैं कमेटी में शामिल?

एक साथ चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार "एक राष्ट्र एक चुनाव" का बिल ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी को भेजेगी.

इसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, भाजपा से अनुराग ठाकुर और अनिल बलूनी सहित 31 सांसद शामिल हैं. इसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सांसद होंगे. 

इस बिल को संविधान का 129वां संशोधन विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक, 2024 का नाम दिया गया है.

JPC के दूसरे मेंबर्स में समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, टीएमसी के कल्याण बनर्जी, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, बीजेपी के संबित पात्रा और अनिल बलूनी शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार को 'एक देश, एक चुनाव' का बिल पेश किया.

तब विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया. निचले सदन में बिल को दो तिहाई बहुमत नहीं मिला. इसके पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े.

इस दौरान विपक्ष ने बिल को तत्काल वापस लेने की मांग भी की. बिल को "लोकतंत्र की हत्या करने वाला तथा निरंकुशता और तानाशाही लाने" का प्रयास बताया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी ने बिल को गहन जांच के लिए JPC को भेजने का सुझाव दिया था.

अभी तक विधेयक में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि यह कब से लागू होना है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने का अधिकार अपने पास रखा है.