कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है.
एक अभूतपूर्व कदम में टोरंटो पुलिस एसोसिएशन नामक कनाडाई पुलिस श्रम संगठन ने प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की है.
यह मांग आपराधिक कानून में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर की गई है.
TPA ने अपने बयान में कहा कि उसने ट्रूडो पर 'सही कारणों से सही निर्णय लेने' की अपनी आस्था खो दी है.
पुलिस संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,'इस्तीफा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और के हाथों में छोड़ने का समय आ गया है.'
हाल ही में सांसद अनिता आनंद ने 2024 के फॉल इकोनॉमिक स्टेटमेंट में कनाडाई सरकार के ज़रिए कई बदलावों का प्रस्ताव साझा किए थे.
अनिता आनंद ने कहा, "इन संशोधनों का मकसद हिंसक और बार-बार अपराध करने वालों को जिम्मेदार ठहराना है."
पुलिस संघ ने नाराज होकर लिखा,'ये हास्यास्पद है. 9 साल तक आपने कुछ नहीं किया. अब आप इस समय को चुने हैं, जब आपकी सरकार अराजकता में डूब रही है. हमें प्रस्ताव से शांत कर रहे हैं? ये मजाक है!
उन्होंने लिखा, 'अब समय आ गया है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो खोखले वादों के बजाय बहुत जरूरी बदलावों को पूरा करे.'