Oscar 2025 में शामिल फिल्म 'संतोष'अब भारत में होगी रिलीज, मेकर्स ने अनाउंस की डेट
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो चुकी है.
वहीं, ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में यूके की हिंदी फिल्म 'संतोष' ने अपनी जगह बनाई है.
ये फिल्म अभी तक भारत में रिलीज नहीं की गई है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है.
ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म ‘संतोष’ अब भारत में भी रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
शहाना गोस्वामी और सुनीता रजवार स्टारर ये फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की भारत में रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
बता दें कि ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हिंदी भाषा की इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन संतोष को को 'बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म' कैटेगिरी में ऑस्कर 2025 में जगह मिली है.
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था, जहां इसे खूब सराहना मिली थी.