OMG! अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट और वाईफाई पर है बैन, जानिए इसके पीछे की वजह
आज के दौर में इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना करना भी काफी मुश्किल है.
इंटरनेट हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. इसके जरिए कोई भी बड़ा सा बड़ा काम बहुत ही आसानी से हो जाते है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जहां इंटरनेट और वाईफाई पर बैन लगा है...
दरअसल, ये शहर अमेरिका का ग्रीन बैंक शहर है. इस शहर को अमेरिका का सबसे शांत शहर कहा जाता है.
अमेरिका जैसे विकसित देश के इस शहर में इंटरनेट और वाईफाई पर बैन लगा है. यहां तक की इस शहर में माइक्रोवेव के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगी है.
बता दें कि वेस्ट वर्जीनिया का ग्रीन बैंक शहर अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट जोन में स्थित है. यहां 2 चर्च, 1 प्राथमिक स्कूल, 1 लाइब्रेरी और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है.
इस शहर को 1958 में स्थापित किया गया था. बता दें कि नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी हस्तक्षेप का कम करना है.
इस ऑब्जर्वेटरी में दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से स्टीरेबल रेडियो टेलीस्कोप है.
जिसके कारण यहां वाईफाई, इंटरनेट, माइक्रोवेव जैसी कोई भी विद्युतचुंबकीय तरंग उत्पन्न करने वाली चीजें बैन हैं.