अमेरिका में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बेघरों की संख्या, सड़कों पर रात गुजार रहे लाखों लोग
संयुक्त राज्य अमेरिका में इस साल आवास संकट गहरा रहा है. यहां बेघरों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है.
27 दिसंबर, 2024 को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि इस साल अमेरिका में बेघरों की संख्या में 18.1% की वृद्धि देखी गई.
बेघरों की संख्या में इतनी वृद्धि यहां किफायती घरों की कमी, प्राकृतिक आपदाओं और प्रवासियों की बढ़ती संख्या की वजह से देखने को मिल रही है.
अमेरिकी आवास एवं शहरी विकास विभाग ने कहा कि जनवरी में देश भर में की गई टैली से पता चला कि 7,70,000 से ज्यादा लोग बेघर थे.
इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जो अपने मित्रों या परिवार के साथ रह रहे हैं और उनके पास अपना कोई घर नहीं है.
यह वृद्धि 2023 में 12% की वृद्धि के अलावा है, जिसके लिए HUD ने बढ़ते किराए और महामारी सहायता की समाप्ति को जिम्मेदार ठहराया है.
एचयूडी एजेंसी के प्रमुख एड्रिएन टॉडमैन ने एक बयान में कहा, "किसी भी अमेरिकी को बेघर होने का सामना नहीं करना चाहिए
और बाइडेन-हैरिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर परिवार को वहनीय, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो जिसके वे हकदार हैं."
टॉडमैन ने कहा कि फोकस "बेघर होने से रोकने और खत्म करने के लिए साक्ष्य-आधारित कोशिशों" पर रहना चाहिए.
इस साल में एक ही रात में लगभग 1,50,000 बच्चों ने बेघर होने का अनुभव किया, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक था.