ऑनलाइन धोखाधड़ी के वो 4 तरीके, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं स्कैमर्स

दुनियाभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स आए दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 तरीके बताएंगे, जिसका इस्तेमाल स्कैमर्स सबसे ज्यादा कर रहे हैं.

डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा तरीका है, जिसका इस्तेमाल स्कैमर्स सबसे ज्यादा कर रहे हैं. इसमें ठग सरकारी विभाग के अधिकारी होने दावा करते हैं.

और लोगों को डरा धमकाकर उनसे ठगी करते हैं. ऐसे में अगर आपसे कोई वीडियो कॉल पर आपको किसी बात की धमकी देता है, तो सतर्क हो जाएं.

लोगों को ठगने के लिए AI Voice Scam का भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कैमर्स आपके जानने वालों की आवाज का सहारा लेकर आपको ठगने की कोशिश करते हैं.

वहीं, Investment Scam से जरिए भी स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं. स्कैमर्स फेक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट और स्टॉक मार्केट से जुड़े प्रोजेक्ट का लालच देकर लोगों से ठगी करते हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की स्कीम के लालच से बचें.

शादी के सीजन में WhatsApp Wedding Card Scam के मामले काफी सुनने को मिले. इसके जरिए स्कैमर्स शादी का डिजिटल कार्ड लोगों के व्हाट्सएप पर भेजते हैं.

जैसे ही शख्स कार्ड को खोलता है, उसके फोन में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है. जिससे स्कैमर आपके सभी डेटा चुरा लेते हैं. ऐसे में किसी भी अनजान लिंग या मैसेज को ओपन करने से बचें.