International News: क्या अमेरिका में बढ़ रहा गन कल्चर, वर्तमान पीढ़ी है पिछली पीढ़ी से ज्यादा क्रोधित?

अमेरिका की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मास शूटिंग की घटनाओं से तनाव में है. सर्वे में ये बात सामने आई है.

दरअसल, अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर एक शख्स ने पिकअप ट्रक को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया.

इसके बाद वहां मौजूद लोगों पर उसने फायरिंग की. हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 

जानकारी के अनुसार हमलावर अमेरिका का है. उसका नाम शम्सुद दीन जब्बार बताया जा रहा है.

घटना में FBI को ISIS का लिंक मिला है. अमेरिका में कुछ महीनों में ऐसी वारदात सामने आई हैं. जब कोई शख्स आम लोगों को मारने लगता है.

अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के सर्वे में सामने आया कि एक-तिहाई व्यस्क गोलीबारी जैसी घटनाओं के कारण खुद को कुछ स्थानों या कार्यक्रमों में जाने से रोकते हैं. 

तीन चौथाई से अधिक यानी करीब 79% वयस्कों  का कहना है कि गोलीबारी की संभावना के कारण वे सार्वजनिक स्थानों पर तनाव का अनुभव करते हैं. 

CBS न्यूज के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 84% लोग सोचते हैं कि अमेरिकी की यह पीढ़ी, पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक क्रोधित है. 

इस गुस्से का पहला कारण पैसा है. 32% लोगों ने माना कि देश में जीवनयापन की लागत लगातार बढ़ती जा रही है. अमीर और अमीर जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें यो अमेरिका में बंदूक खरीदने के लिए ज्यादा नियमों का पालन नहीं करना पड़ता. इसलिए अमेरिका में गन कल्चर बढ़ता जा रहा है.