आपको Spam से मिलेगी चुट्टी, WhatsApp ला रहा तगड़ा फीचर 

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट लाता रहता है.

Meta ने व्हाट्सऐप पर आने वाले अनचाहे नंबरों को लेकर जरूरी अपडेट दिया है.

आज हम आपको इस नए अपडेट के फीचर के बारे में बताएंगे.

WhatsApp अपने Advance ऑप्शन में Block unknown account massages का ऑप्शन देगा.

इसे आप ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं. इसके कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान भी हैं.

इस ऑप्शन को इनेबल करने पर अनजान नंबरों से आने वाले लगातार मैसेज अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे.

हालांकि, इसका नुकसान ये है कई बार आपके लिए Unknown मैसेज काम का भी हो सकता है.