लास वेगास में Donald Trump के होटल के बाहर विस्फोट, Elon Musk क्यों दे रहे सफाई?
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर विस्फोट हो गया.
ये विस्फोट टेस्ला साइबरट्रक में हुआ है. विस्फोट और फिर साइबरट्रक में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए हैं.
टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी हैं. घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
मामले में लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने बताया, ''हमें जानकारी मिली है कि एक 2024 साइबरट्रक होटल के सामने प्रवेश द्वार तक आ गया था.
हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलना शुरू हो गया और फिर ट्रक में एक बड़ा विस्फोट हुआ.''
इससे ईवी के अंदर बैठे 1 व्यक्ति की मौत हो गई. इसके अलावा 7 लोग घायल हो गए हैं.
मामले में टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर लिखा, ''हमने अब पुष्टि की है कि विस्फोट बहुत बड़ी आतिशबाजी या किराए के साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ था.
इसका वाहन से कोई संबंध नहीं है. टेस्ला की सीनियर टीम इस मामले में जांच कर रही है. जैसे ही हमें सूचना मिलेगी, हम तुरंत जानकारी देंगे. हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा है.