IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कौन करेगा कप्तानी, Rohit Sharma का पत्ता साफ?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. 

रोहित काफी समय से रेडार पर थे. अब उनका पत्ता सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-XI से साफ हो गया है. 

टाइम्स ऑफ की रिपोर्ट के मुताबिक हिटमैन टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं होंगे. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में भारतीय टीम की कमान होगी. 

सिडनी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, दोनों टीमें 3 जनवरी से इस मुकाबले में जंग लड़ने उतरेंगी. 

रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में दूसरी बार पिता बनने के चलते नहीं खेल पाए थे. तब बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. 

तब भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. में जीता. अगले टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हुई और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

रोहित ने अभी तक 6 पारियों में 31 रन ही बनाए हैं. जिसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे.

अब सिडनी टेस्ट से पहले पता चला है कि रोहित को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया है.

सिडनी टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान प्लेइंग-XI के सवाल पर रोहित को लेकर गोल-मोल जवाब देते नजर आए.