इटली ने लगाया आउटडोर स्मोकिंग पर बैन, इन देशों में भी धूम्रपान करना पड़ सकता है महंगा

आज के दौर में स्मोकिंग करना एक आम बात हो गई है. हर गली-नुक्कड़ पर आपको लोग धूम्रपान करते नजर आ जाएंगे.

स्मोकिंग करने से कैंसर होने का खतरा 20 गुना तक बढ़ जाता है. ऐसे में कई देशों ने स्मोकिंग पर बैन लगा दिया है.

हाल ही में इटली भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. इटली के फैशन कैपिटल कहे जाने वाले मिलान में अब धूम्रपान करना भारी पड़ सकता है.

1 जनवरी 2025 से ये बैन लागू कर दिया गया है. अगर कोई मिलान में सिगरेट पीते हुए पाया जाता है, तो उस पर 40 से 240 यूरो तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

यानी लोगों को 3558 से लेकर 21,353 भारतीय रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इटली के अलावा कई और भी देश हैं, जहां स्मोकिंग पर बैन लगा हुआ है. आइए जानते हैं इन देशों के नाम...

बता दें कि इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी देश भूटान का भी नाम शामिल है. भूटान ने 2024 में पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग को बैन कर दिया था.

वहीं, साल 2009 में कोलंबिया ने पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग बैन कर दिया था.

साल 2012 में कोस्टा रिका ने स्मोकिंग पर बैन लगाया था. वहीं, मलेशिया में भी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग बैन है.