International News: सीक्रेट लैब तैयार हो रही एटॉमिक क्वांटम क्लॉक, इस देश का लोहा मानेगी दुनिया

अलग-अलग देश अपनी शक्तियां अपने डिफेंस सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए रिसर्च कर रहे हैं. वॉर टेक्नोलॉजी को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं.

इसी बीच ब्रिटेन हाईटेक घड़ी बना रहा. इस घड़ी को यूके गवर्नमेंट 'रेवोल्यूशनरी' बता रही है. ये स्पेशल घड़ी सीक्रेट लैब डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैबोरेट्री में तैयार की जा रही है.

दावा है कि ये हाईटेक घड़ी एटॉमिक क्लॉक क्वांटम टेक्नोलॉजी से तैयार हो रही है. इससे खुफिया और निगरानी क्षमताओं में इजाफा होगा.

यूके गवर्नमेंट की मानें, तो इस क्लॉक की मदद से अधिक सुरक्षित और सटीक ऑपरेशन हो सकेंगे. ये इंटेलिजेंस सुधार की दिशा में बड़ा कदम है.

ब्रिटेन सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 5 वर्षों में इसका इस्तेमाल सैन्य अभियानों में किया जाए. 

क्लॉक की खूबियों की बात करें, तो ये अक्सर दुश्मन द्वारा बाधित GPS टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करेगी. इस तकनीक के साथ ब्रिटेन अपने दुश्मन से एक कदम आगे होगा.

दरअसल, गूगल से लेकर अमेरिका और चीन तक में क्वांटम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. हाल ही में गूगल ने एक क्वांटम कंप्यूटिंग चिप बनाई, जिसे लेकर दावा किया जाता है कि ये मिनटों में कठिन से कठिन गणना कर सकती है. 

वहीं अमेरिका और चीन क्वांटम रिसर्च में पर्याप्त निवेश कर रहे हैं. अमेरिका तो इस संवेदनशील तकनीक पर सख्त निर्यात नियंत्रण लागू कर रहा है.