International News: साल 2025 का कैसा रहा पहला हफ्ता, जानिए मस्क और अंबानी-अडानी को हुआ कितना फायदा?
आइए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैनों के लिए नया साल कैसा है. उनको फायदा हो रहा है या नुकसान.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 22.3 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी हुई है.
अब मस्क की कुल संपत्ति 437 अरब डॉलर हो गई है.
मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में भी नए साल में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जुकरबर्ग की दौलत में 6.56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
दुनिया के चौथे सबसे अमीर लैरी एलिसन की संपत्ति में 1.61 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल नेटवर्थ 192 अरब डॉलर हो गई है.
पिछले साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है.
बर्नार्ड टॉप-10 अरबपतियों की सूची में फिलहाल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल की शुरुआत से कमी आई है.
भारतीय अरबपतियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नए साल 2025 में अब तक 2.47 अरब डॉलर की कमाई की है.
अंबानी की कुल नेटवर्थ अब 93.1 अरब डॉलर हो गई है. फिलहाल, वह दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
गौतम अडानी की संपत्ति में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. उन्हें एक ही दिन में 840 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
इस गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 78 अरब डॉलर रह गई है.