Pakistan News: पूर्व PM इमरान का आया बड़ा बयान, हिल गई शहबाज सरकार!

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. इस बीच PTI नेता इमरान ने बड़ा दावा किया है.

उन्होंने बताया कि उन्हें 3 साल तक निर्वासन यानी देश से बाहर रहने का मौका दिया गया था.

तब इमरान ने शहबाज सरकार के प्रस्ताव को कबूल नहीं किया था. उन्होंने यह कहते हुए इस पेशकश को खारिज कर दिया था कि वह पाकिस्तान में ही रहेंगे और यहीं मरेंगे. 

इमरान के इस दावे ने शहबाज सरकार की न केवल पोल खोली है, बल्कि इमरान खान की रिहाई को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.  

इस दावे के बाद पाकिस्तान में सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल और जनता के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट किया. 

इसमें उन्होंने बताया कि जब वह अटक जेल में थे, तो उन्हें 3 साल के निर्वासन पर पाकिस्तान छोड़ने की पेशकश की गई थी.

लेकिन उन्होंने इस पेशकश को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. पीटीआई नेता ने कहा कि वह पाकिस्तान में ही रहेंगे और यहीं मरेंगे.