एलियंस को लेकर हुई भविष्यवाणी, 2025 को लेकर सामने आई बाबा वैंगा की भविष्यवाणी
बाबा वैंगा बुल्गारिया की एक महिला थीं. जानकारी के अनुसार 12 साल की उम्र में उनके आंखों की रोशनी चली गई थी.
बावजूद इसके वह भविष्य की घटनाओं को भांप लेती थीं. वैंगा के समर्थकों के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में 9/11 हमले, ISIS समेत कई भविष्यवाणियां की थीं.
जो बाद में सटीक साबित हुईं. हालांकि, उनकी कई भविष्यवाणियां गलत भी साबित हुईं. बाबा वैंगा के समर्थक उन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहते हैं.
साल 1996 में बाबा वैंगा की मौत हो गई थी. कथित तौर पर उनके समर्थक अभी भी भविष्यवाणियां करते हैं.
वैंगा ने साल 2025 को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
उनके अनुसार, इस साल मानव टेलीपैथी की दिशा में काम होगा. तब मोबाइल फोन के बजाए मनुष्य ध्यान लगाकर टेलीपैथी से एक दूसरे से बात कर सकेंगे.
वैंगा के मुताबिक, इस साल दूसरे ग्रहों पर रह रहे एलियंस मनुष्य से संपर्क करने की कोशिश करेंगे.
कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी फ्रांस के नास्त्रेदमस भी कर चुका हैं. नास्त्रेदमस के अनुसार साल 2025 में ऐसा समय आएगा, जब अन्य ग्रहों के प्राणी मानव से संपर्क करेंगे.
एलियंस कैसे संपर्क करेंगे. कम्युनिकेशन के लिए मैसेज भेजेंगे या टेलीपैथी के जरिए संपर्क करेंगे. इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.