Quiz Time: क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे बड़ा गांव कौन सा है?

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले में स्थित गहमर गांव, एशिया के सबसे बड़े गांवों में से एक है.

एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर गाजीपुर जिले से 40 किमी दूर स्थित है. यह गांव 500 साल पुराना है.

आपको बता दें कि गहमर गांव लगभग 8 वर्ग मील में फैला है. बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है.

गहमर गांव को 'फ़ौजियों का गांव' कहा जाता है. यहां के ज़्यादातर परिवारों में कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में सेवा दे चुका है या दे रहा है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ. 

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.